NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : मंत्री को गलत जानकारी देना अधिकारी को पड़ा भारी, हुई कार्यवाई

हल्द्वानी| शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की बैठक में गलत जानकारी देने पर हर्षबहादुर चंद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (मूल पद खंड शिक्षा अधिकारी), के उपर जांच के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किये है।

दरअसल, 25 नवंबर 2022 को सर्किट हाउस काठगोदाम में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें जनपद की गलत सूचना प्रस्तुत की गई। कि जनपद में कोई भी विद्यालय अध्यापक विहीन होने के कारण बंद नहीं है, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल द्वारा जनपद के कतिपय विद्यालय अध्यापक विहीन होने के कारण बंद होने के संबंध में अवगत कराया गया है।

हर्षबहादुर चंद द्वारा उच्च स्तरीय बैठक में गलत तथ्य प्रस्तुत किए जाने से विभागीय की छवि खराब होने के साथ ही हर्षबहादुर चंद के शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही/उदासीनता प्रकट हुई। Veg Fried Rice Recipe in hindi Click Now

उक्त के दृष्टिगत जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल का संपूर्ण कार्य दायित्व अग्रिम आदेशों तक गोपाल स्वरूप भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा नैनीताल द्वारा निर्वहन किया जाएगा।

उक्त के क्रम में अजय नौडियाल अपर निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं मंडल द्वारा हर्षबहादुर चंद द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत किए जाने एवं बंद विद्यालयों की बिंदुवार स्पष्ट आख्या/अनियमिता के संबंध में स्पष्ट जांच कर आख्या दिनांक 5 दिसंबर 2022 तक महानिदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव : अब Hero की गाड़ी खरीदना हुआ महंगा, ATM से पैसा निकालने का नया नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती