Nainital
हल्द्वानी : इंपीरियम विद्यालय की छात्राओं ने मनाया जवानों के साथ रक्षाबंधन

हल्द्वानी | रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज बुधवार को शंकर दत्त पांडे (DIG), राकेश कुमार (ADM) के सहयोग से इंपीरियम स्कूल के छात्राओं ने सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधकर देश व उनके प्रति सम्मान को व्यक्त किया तथा उनकी खुशियों और समृद्धि की कामना की।
सभी ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षिकाएं सम्मिलित हुई।