BageshwarBreaking NewsUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज : 24 घंटों में दूसरी बार बारिश ने खोल कर रख दी नगर निगम के दावों की पोल

हल्द्वानी। अब से कुछ देर पहले हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल 24 घंटों में दूसरी बार खोल कर रख दी। सड़कों के किनारे नालियों में जमा कूड़ा पानी की राह में अवरोध बन गया। सारा पानी सड़कों में बहने लगा। इस वजह से सड़कों पर गडढे बन गए। मंगलपड़ाव में सब्जियां सड़क में बह रहे पानी में तैरती नजर आईं। तिकोनिया के आसपास फुटपाथ पर लगती दुकानों में नालियों से ओवर फ्लो हुआ पानी घुस गया। बाजार में आज एक घंटे के बरसात ने हड़कंप मचा दिया।

विदित रहे कि कल रात भी कुछ देर की बारिश ने हल्द्वानी के दमुवाढूंगा, बिठौरिया और नैनीताल रोड पर जमकर उत्पात मचाया था। नगर निगम कई महीनों पहले से बरसात के लिए तैयारियां करने का दावा तो करता आ रहा था लेकिन एक घंटे की बारिश से उसके तमाम दावों की कलई खुल कर रह गई। जिला प्रशासन को भी पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के बाद पैदा हुए शहर के हालातों का संज्ञान लेना होगा अन्यथा असली बरसात में स्थिति गंभीर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती