HomeBreaking Newsहल्द्वानी : सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में लगी भीषण आग,...

हल्द्वानी : सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में लगी भीषण आग, जलकर खाक

हल्द्वानी समाचार | यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में भीषण आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया। भीषण आग में दोनों कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Ad Ad

मिली जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार रोड स्थित एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में भीषण आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि, बुधवार मध्यरात्रि 2:30 बजे करीब सूचना मिली कि गौलापार रोड स्थित एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में आग लग गई है।

जहां अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। इस दौरान कार का पेट्रोल टैंक फट गया जिससे आग और फैलने लगी। वहीं पेट्रोल टैंक फटने से फायर कर्मी भी बाल-बाल बच गए।

गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो अन्य गाड़ियों के साथ-साथ सर्विस सेंटर भी आग की चपेट में आ सकता था। प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। इधर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

उत्तराखंड रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 34 यात्री घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments