हल्द्वानी। यहां बुधवार की सुबह ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक सिंचाई नहर में बुजुर्ग का अर्धनग्न हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के सिर पर चोट और रगड़ के निशान हैं। पुलिस सभी थानों को फोटो भेजकर गुमशुदा रिपोर्ट से मैच करा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह टीपीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार को सूचना मिली कि रामपुर रोड में चांदनी चौक के पास नहर में एक लाश पड़ी है। टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 60 से 61 वर्ष के बीच है। अर्धनग्न हालत में लाश नहर में थी।
आशंका जताई है कि लाश नहर में कहीं दूर से बहकर आई है। मृतक के सिर में कुछ जगह चोट व पीठ पर रगड़ के निशान है। सम्भवतः नगर में गिरते समय चोट लग सकती है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रख दिया है।
हादसा या हत्या – जांच में जुटी पुलिस
बुजुर्ग की मौत हत्या है या हादसा इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। शरीर पर मिले चोट के निशान हादसे के हैं या हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियारों के इस का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस कइ सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।
नैनीताल : बिजली फिटिंग के दौरान कटर मशीन से कटा मजदूर का गला, दर्दनाक मौत
उत्तराखंड : 21 आईएएस और 1 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
Uttarakhand : UKPSC ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा परिणाम