Wednesday, April 16, 2025
HomeBreaking NewsHaldwani : डीआईजी ने किया कुमाऊं के पहले बाल मित्र थाने का...

Haldwani : डीआईजी ने किया कुमाऊं के पहले बाल मित्र थाने का किया शुभारंभ, पढ़े क्या कुछ है खास

हल्द्वानी। आज शुक्रवार को डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने हल्द्वानी कोतवाली परिसर में नवनिर्मित बालमित्र पुलिस थाने का शुभारंभ किया। थाने का निर्माण उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों व मानकों के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य उन बच्चों का मानसिक तनाव को कम करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पुलिस थाना आना पड़ता है। अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाने वाले बच्चों को इन थानों के माध्यम से सही दिशा देने के प्रयास किये जायेंगे।

हल्द्वानी में स्थित बाल मित्र थाने में एक महिला उपनिरीक्षक दीपा जोशी व एक महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है। तथा बाल आयोग के सदस्य व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे। जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध से दूर रखने की कोशिश करेंगे। यहां बच्चों की सुविधा और उनके खेलने के लिए झूलों और खिलौनों की व्यवस्था की गई है। बच्चो को गुड टच और बेड सच में अंतर भी समझाया जायेगा।

सहायता के लिए बच्चों के अभिभावक जिला बाल संरक्षण समिति हल्द्वानी के नम्बर 9756490227 पर संपर्क कर सकते हैं। तथा बाल कल्याण समिति न.–9557761277 उपलब्ध है। या फिर 1098, 112 पर भी संपर्क कर सकते हैं। डीआइजी नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) के अनुरूप कार्रवाई करने तथा बच्चों के हित में अपनी भूमिका निभानी है।

धामी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस, जीओ जारी

इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चों के साथ थानों में मित्रवत व्यवहार किया जायेगा और उनके हितों को प्राथमिकता दी जायेगी। बाल मित्र थाने के लिए सीआइडी और यूनिसेफ के द्वारा बाल मित्र थाना के लिए 21 मानक बनाये गए हैं। इस मौके पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ यातायात प्रमोद शाह, कोतवाल अरुण कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

अल्मोड़ा : खुलासा, जली में हुई कार में मृत मिले युवक की हुई पहचान /CNE

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन, महज 46 साल थी उम्र

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments