NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

हल्द्वानी समाचार | गौलापार अपनी बहन के घर आए युवक का नदी किनारे पेड़ में फंदे से लटका मिला है। परिजनों से विवाद के बाद युवक द्वारा यह कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, हाल देवलचौड़ और मूल नेपाल निवासी 16 वर्षीय लक्की पुत्र किशनलाल बुधवार शाम अपनी बहन के घर गौलापार के ग्राम तारानवाड़ आया था। बृहस्पतिवार शाम युवक का शव घर से 300 मीटर दूर नदी किनारे सागौन के पेड़ से लटका मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि युवक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। लक्की नशे का आदी था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हल्द्वानी : नगर आयुक्त बोले, गौशाला बनेगी तो यहीं बनेगी- चाहे जो कुछ कर लो… देखें वीडियो