हल्द्वानी | 12वीं की एक छात्रा कमरे में फंदे पर लटकी मिली। परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काठगोदाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस की जांच में घर में छात्रा को डांटे जाने की बात भी सामने आई है।
काठगोदाम थानाक्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा शुक्रवार की सुबह अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली। पुलिस के मुताबिक छात्रा नैनीताल रोड स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई करती थी। शुक्रवार को उसकी द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा भी थी। सुबह के समय जब उसकी मां उसे उठाने पहुंची तो अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था।
काफी देर खटखटाने के बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। कमरे में पंखे पर दुपट्टे के सहारे उसका का शव लटका था। परिजनों ने तुरंत फंदे से उतारा और छात्रा को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दमुवाढूंगा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भेज दिया। दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी महेंद्र राज ने बताया कि शुरुआती बातचीत के बाद किशोरी को डांटने की बात सामने आई है।