HomeBreaking Newsहल्द्वानी अपडेट : उद्घाटन के दिन ही आग का गोला बनी फास्ट...

हल्द्वानी अपडेट : उद्घाटन के दिन ही आग का गोला बनी फास्ट फूड वैन, सिलेंडर में धमाका

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज के सामने ठण्डी सड़क के किनारे लगने वाले एक फास्ट फूड वैन में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते वैन के अंदर रखे सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम ठण्डी सड़क में छोटा हाथी में लगाई फास्ट फूड की दुकान उद्घाटन के दिन ही आग की भेंट चढ़ गई। आग गैस सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से लगी जिसके बाद पूरी दुकान ही आग का गोला बन गई। दुकान स्वामी और कारीगरों ने किसी तरह से नहर में कूदकर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस भी पहुंच गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फूड वैन पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस के अनुसार गांधीनगर निवासी मनीष सोनकर पुत्र स्व. धर्मेंद्र सोनकर ने ठंडी सड़क में खालसा स्कूल के पास शुक्रवार को ही स्ट्रीट फूड नाम से फूड वैन का शुभारंभ किया था। इसके करीब एक घंटे बाद ही यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि फूड वैन में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था। इस पर सिलेंडर का पाइप भी बदल लिया गया था।

इसके बाद जैसे ही वैन में खाना बनाने का काम शुरू किया तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इसी बीच तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। दुकान स्वामी मनीष सोनकर और दो कारीगर गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों ने किसी तरह से नहर में कूद कर अपनी जान बचाई। फास्ट फूड सेंटर में अग्निकांड की सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हल्द्वानी में 3 अप्रैल को 74 केंद्रों पर होगी UKPSC की प्रारंभिक परीक्षा, जानें परीक्षा का समय

अपूर्वा साह ने इंडियन आर्मी की न्यायिक परीक्षा में पाया देश में सर्वोच्च स्थान

हल्द्वानी : अतिक्रमणकारियों को हटाने की तैयारी, रेलवे भूमि को लेकर 11 अप्रैल तक तैयार हो एक्शन प्लान – डीएम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments