हल्द्वानी ब्रेकिंग : कांग्रेस ने फूकां प्रदेश सरकार का पुतला

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। जहां उन्होंने सरकार…

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। जहां उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार और अवैध खनन के कई आरोप लगाए हैं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है, कि सरकार खनन के नियमों का पालन नहीं कर रही है और सरकारी विभागों में मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दें रही है जिससे जनता की दिक्कतें काफी अधिक बढ़ गई हैं उनका कहना है की सरकार जनहित में कार्यों को बढ़ावा देने के बजाय लोगों की समस्याओं को निवारण नहीं कर पा रही है।

वहीं कांग्रेस प्रदेश पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश का कहना है कि जिस प्रकार से आज महंगाई चरम पर है उससे लोगों का बजट गड़बड़ा गया है बेरोजगार लोग सड़कों पर घूम रहे हैं और सरकार खनन प्रेमी बनकर रह गई है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान पांडे का कहना है कि 5 साल के कार्यकाल में सरकार ने महंगाई की रोकथाम के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए और सरकार अनावश्यक प्रचार के माध्यमों से उपलब्धि गिनाने का कार्य कर रही है जिसको लेकर कांग्रेस आज सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन का कार्य कर रही है।

उत्तराखंड से केजरीवाल ने भरी हुंकार, बोले- शहीदों के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़

हल्द्वानी : बच्चों का वैक्सीनेशन कहीं पड़ न जाए भारी, यहां नियमों की धज्जियां उड़ा छात्राओं की लगी लंबी कतारें

कोरोना का प्रकोप : उत्तराखंड में आज हो सकती है स्कूल बंद करने की घोषणा





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *