Tuesday, April 15, 2025
HomeBreaking Newsहल्द्वानी : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में...

हल्द्वानी : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के समीपवर्ती गेठिया खूपी क्षेत्र में बीती 18 नवंबर को एक बाइक सवार को डंपर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। मृतक के भाई की ओर से तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संगत धाराओं में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

फ्रेंड्स कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी निवासी नरेंद्र सिंह ने थाने में शिकायत पत्र देकर कहा है कि बीती 18 नवंबर को उसका भाई हरेंद्र सिंह अपनी बाइक संख्या यूके 04 एएफ-1562 से हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहा था। वह गेठिया खूपी क्षेत्र में पहुंचा ही था कि भवाली की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से भाई को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र सिंह ने डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन चालक की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments