हल्द्वानी : कालाढूंगी मार्ग पर खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत – तीन घायल

हल्द्वानी। नैनीताल घूमकर शनिवार को वापस घर लौट रहे हरियाणा के पर्यटकों की कार कालाढूंगी से 6 किमी पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा…

हल्द्वानी। नैनीताल घूमकर शनिवार को वापस घर लौट रहे हरियाणा के पर्यटकों की कार कालाढूंगी से 6 किमी पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार परिवार के अन्य तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंच राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार जीवन नगर, सोनीपत (हरियाणा) निवासी 47 वर्षीय तिलक राज अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। शनिवार दोपहर करीब एक बजे नैनीताल से लौटते वक्त उनकी कार कालाढूंगी से छह किमी पहले अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तिलक राज के साथ उनकी 42 वर्षीय पत्नी रिया, 19 वर्षीय पुत्री डिंपल, 13 वर्षीय काव्या व साले का पुत्र कार्तिक निवासी संतनगर दिल्ली सवार थे।

हादसे में तिलक राज की पत्नी रिया और पुत्री डिंपल की कार के अंदर दब जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से खाई से बाहर निकाला। एसओ राजवीर नेगी ने बताया कि घायलों को कालाढूंगी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी में घायलों का उपचार चल रहा है। शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Lucknow Jn. – Kathgodam Express को लेकर अपडेट

स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो एक नजर OPPO F21 Pro 5G पर डाले





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *