सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
मुखानी पुलिस की टीम ने यहां एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो लंबे समय से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने में जुटा हुआ था। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी द्वारा अभी तक मात्र जनपद नैनीताल में 03 करोड़ 28 लाख 10 हजार रूपये की ठगी की जा चुकी है। वहीं
अन्य जनपदों से भी इसका आपराधिक इतिहास खंखाला जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 25 अप्रैल, 2022 को थाना मुखानी में वादी नवीन चन्द्र जोशी, निवासी कमलुवागांजा, थाना मुखानी नैनीताल द्वारा एक तहरीरदी गयी थी। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि रितेश पाण्डे पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे निवासी जेल रोड चौराहा थाना, हल्द्वानी द्वारा उसके साथी नौकरी का झांसा देकर 4.50 लाख ऑनलाईन अपने खाते में डलवा कर ठगी की गयी है। उक्त तहरीर के आधार थाना मुखानी में मुकदमा धारा 420/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।
जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी किए। जिसके बाद एसपी सिटभ् हरबंसी सिंह, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में नामजद आरोपी रितेश पाण्डे को गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस टीम गठित की गई। 02 मई को आरोपी को लामाचौड़ से वाहन संख्या यूके-07डीएम- 4800 फार्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया गया। कार को भी तत्काल सीज कर दिया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह अधिक पैसे कमाने के चक्कर से लोगों को नौकरी के नाम पर पैसा लेकर ठगी करता है। उसके विरुद्ध जनपद के कोतवाली रामनगर में वादी गजेन्द्र सिंह निवासी पीरुमदार रामनगर के साथ भी नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये ठगी की गयी है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में पूर्व से मुकदमा दर्ज है। वहीं वादिनी श्रीमती कविता महेरा पत्नी डीएस महेरा निवासी पंकज निवास, मल्लीताल से भी नौकरी का झांसा देने के नाम पर लगभग 01 करोड़ 53 लाख 10 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने पर थाना मल्लीताल में मुकदमा दर्ज है। यही नहीं इसके द्वारा जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर, रुद्रपुर थानों में इसी प्रकार के मुकदमे हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा अभी तक जनपद नैनीताल में 03 करोड़ 28 लाख 10 हजार रूपये की गयी है। अन्य जनपदों से भी इसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।