हल्द्वानी ब्रेंकिंग : धोखे से ​खा लिया कीटनाशक, युवती की मौत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी यहां एक युवती ने धोखे से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उसे गम्भीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती किया गया,…

Haridwar: Dead body of youth found in stone crusher under suspicious circumstances.



सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां एक युवती ने धोखे से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उसे गम्भीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार गत ​देर शाम बिन्दुखत्ता निवासी 20 वर्षीय पिंकी पुत्री रेवाधर भट्ट ने गेहूं से निकले कीटनाशक के पाउच को धोखे से मुंह से फाड़ दिया। इस बीच पाउच से कीटनाशक का पाउडर उसके मुंह में चला गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे नजदीकि अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर देेख चिकित्सकों ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। ​बालिका की एक मामूली सी गलती से उसकी जान चली जायेगी, ऐसी किसी को उम्मीद भी नहीं थी।

इधर गत दिवस हुए एक अन्य मामले में पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी 60 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी हीरा सिंह की बीते दिवस किसी बात को लेकर अपनी बहू से कहासुनी हो गई। इससे दोनों इतनी क्षुब्ध हो गई कि उन्होंने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उन्हें उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये। जहां सरस्वती देवी की मौत हो गई। जबकि उपचार बाद उसकी बहू की हालत में सुधार बताया गया है। उसे चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *