Tuesday, April 15, 2025
HomeBreaking Newsहल्द्वानी : बॉर्डर पर चेकिंग तेज, बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसिल

हल्द्वानी : बॉर्डर पर चेकिंग तेज, बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसिल

हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा हिंसा के बाद प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अभी भी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू लागू है। फिलहाल हल्द्वानी शहर में हालात सामान्य है, सभी बसे, टैक्सी निजी गाड़ियां, ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

हालांकि पुलिस लगातार बॉर्डर पर चेकिंग कर रही है। लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी आईडी प्रूफ चेक कर रही है उनकी फोटो खींच पुलिस अधिकारियों को भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि यातायात व्यवस्था शुरू होने के बाद दंगाई हल्द्वानी से फरार हो सकते हैं जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

पुलिस ने इस दंगे में शामिल 30 उपद्रवियों को अभी तक गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन बड़ी खबर यह निकल कर आ रही है कि जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता और हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में वहां के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी वहां पर कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी और शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments