HomeBreaking Newsहल्द्वानी : बरेली के राजमिस्त्री बने तस्कर, लाखों की स्मैक के साथ...

हल्द्वानी : बरेली के राजमिस्त्री बने तस्कर, लाखों की स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट। हल्द्वानी पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से कुल 349.47 ग्राम स्मैक बरामद हुई है साथ ही इनकी एक मोटरसाईकिल को सीज कर दिया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जिला नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु लगातार समस्त थाना / SOG/चौकी प्रभारियों के क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान जारी है।

तीनपानी गौलापुल रास्ते से दो गिरफ्तार

नशे के विरूद्ध अभियान में नन्दन सिंह रावत प्रभारी SOG नैनीताल एवं उ. नि. जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु तीनपानी गौलापुल रास्ते पर नईम ट्रेडर्स के पास चैकिंग के दौरान गुरुवार 18 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर मोटरसाईकिल संख्या UK04F-4649 होण्डा साईन को रोककर चैक किया गया तो मो. सा. में बैठे 02 व्यक्ति क्रमशः असरफी लाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम चमरोहा तहसील मीरगंज जिला बरेली उ.प्र. के कब्जे से 237.03 ग्राम व शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नूरपुर तहसील दातागंज जिला बदायूँ उ.प्र. के कब्जे से 112.44 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया…

पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया गया कि हम दोनों बरेली में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं, इस दौरान हमारे संबंध बरेली के स्थानीय स्मैक तस्करों से हुए तो मोटे मुनाफे के लालच में स्मैक तस्करी का कार्य प्रारम्भ करने लगे तथा बरेली से कम दामों में स्मैक खरीद कर हल्द्वानी, रूद्रपुर, रामनगर व पहाड़ों के जनपदों में ऊंचे दामों में स्मैक बेच कर मुनाफा कमाते हैं। दोनों ने बताया गया कि बरामद स्मैक को पश्चिमी फतेहगंज के फईम अंसारी से खरीद कर लाते है। पुलिस ने अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियुक्त फईम अंसारी की गिरफ्तारी हेतु पृथक से पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज एफआईआर न. 436/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम असरफी लाल, मुकदमा एफआईआर न. 437/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिव कुमार कोतवाली हल्द्वानी पंजीकृत किया गया। उक्त भारी मात्रा में स्मैक को परिवहन करने वाली मो.सा. UK04F-4649 होण्डा साईन को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।

पुलिस टीम में –
हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
उ.नि. जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव
कानि. हितेन्द्र वर्मा
कानि. भूपाल सिंह

SOG टीम में
उ.नि. नन्दन सिंह रावत- प्रभारी एसओजी नैनीताल
कानि. कुन्दन कठायत – SOG
कानि. अशोक रावत – SOG
कानि. भानू प्रताप – SOG
कानि. त्रिलोक सिंह -SOG
कानि. अनिल गिरी -SOG
कानि. दिनेश नगरकोटी – SOG

यह भी पढ़े : कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हुए क्वारंटाइन, आए थे पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments