HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : एक अनार और हजार बीमार, बंद करनी पड़ी शराब...

हल्द्वानी न्यूज : एक अनार और हजार बीमार, बंद करनी पड़ी शराब की दुकान, सपा नेता शोएब ने दागे प्रशासन पर सवाल

हल्द्वानी। लॉकडाउन 3.0 के वहले ही शराब की शहर में एक मात्र खुली शराब की दुकान पर लोगों को लगातार बढ़ता जमावड़ा देख आखिर पुलिस और प्रशासन के हाथ पांचव भी फूल गए। अभी तक किसी भी स्थिति को नियंत्रित करता दिख रहा पुलिस प्रशासन आखिर में दुकान बंद करने का फरमान सुनाने का मजबूर हो गया। सपा नेता शोएब अहमद ने इस मामले को लेकर प्रशासन की खिंचाई भी की है।

उन्होंने बाकायदा वीडियो जारी करके प्रशासन से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा में सौ-डेढ़ सौ लोगों के गलिया में आने के बाद प्रशासन ने वहां कर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन आज जो बाजार में हुआ उसे देखकर प्रशासन आखिर चुप क्यों है।
दरअसल आज सरस मार्केट के पास वाली एक मात्र शराब की दुकान खोली गई थी, शराब की इस दुकान के खुलने से पहले ही शरा​ब खरीदने वालों की भीड़ दुकान के बाहर जुटने लगी थी।

दिन चढ़ता गया, दुकान खुली और भीड़ बढ़ती गई। हालत यह हो गई कि देखते ही देखते हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने लाइन बनाने की कोशिश की जो मामला तिकोनिया तक खिंच गया। फिर क्या था दोपहर तक तो पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाले रखा लेकिन उसके बाद पुलिस के पास भी दुकान को बंद किए जाने के अलावा कोई चारा नहीं था। अंत: दुकान को बंद करने के आदेश दे दिए गए।

लेटस्ट ख़बरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में हों शामिल —

https://chat.whatsapp.com/F0j3WLuZ4Xl9NTIgXYlfW9

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments