HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : जनसुनवाई में 52 शिकायतें व समस्याएं, डीएम वंदना ने किया...

हल्द्वानी : जनसुनवाई में 52 शिकायतें व समस्याएं, डीएम वंदना ने किया समाधान

हल्द्वानी समाचार | बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित हुई।

डीएम वंदना ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सड़क, विद्युत पोल हटाने, पेंशन, राज्य आन्दोलनकारी चिन्हिकरण, अतिक्रमण, विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, अंतोदय योजना के तहत, डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही लगभग 52 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।

डीएम वंदना ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान लालसिंह पुत्र उदय सिंह मार्फत बसन्त सती ग्राम खडकपुर, पो.ओ. मोटाहल्दू लालकुआं ने कोई सहार एवं आर्थिकी स्थिति ठीक ना होने की समस्या रखी जिस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को निर्देश दिए है की तुरन्त समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता कर संबंधित को आज ही वृद्ध आश्रम में भेजना सुनिश्चित करें।

डीकर सिंह मेवाड़ी ग्राम प्रधान ककोड, पोस्ट पटरानी ओखल कांडा ने ग्राम पंचायत ककोड गांव की सड़क को प्रांतीय खंड नैनीताल में समायोजित की मांग पर डीएम ने जांच करने के उपरांत मानकों के आधार पर समायोजित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ ही आमजनमानस उपस्थित थे।

सरकार का सख्त संदेश, हवाई किरायों को नियंत्रित रखें निजी एयरलाइनें : सिंधिया

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments