HomeCrimeहल्द्वानी : नशा तस्करी में महिला भी शामिल, 400 नशीले इंजेक्शनों के...

हल्द्वानी : नशा तस्करी में महिला भी शामिल, 400 नशीले इंजेक्शनों के साथ 3 गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने नशा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसके बाद नशे के 400 इंजेक्शनों के साथ एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बनभूलपुरा पुलिस टीम ने मंगलवार को कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ते से 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की। जिनमें, 42 वर्षीय असद वारसी पुत्र मौ. असलम नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना-बनभूलपुरा के पास से 75 नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 75 इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) एवं 26 वर्षीय मौ. समीर पुत्र मौ. अशफाक गली न.- 07 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा हाल किरायेदार यूसूफ कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा के पास से 75 नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) व महिला आरोपी 28 वर्षीय सोनम पति राजा निवासी नई बस्ती को गोपाल मन्दिर के पीछे थाना-बनभूलपुरा के पास से 75 नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) एवं 175 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल –400 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ एफआईआर नं.-118/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : जिला न्यायालय परिसर में पिस्टल बरामद, चार संदिग्ध दबोचे – जांच में जुटी पुलिस

Haldwani : सिंचाई नहर में मिली बुजुर्ग की लाश, सिर पर चोट और रगड़ के निशान

हल्द्वानी : नगर निगम के पास स्कूल बस ने स्कूटी सवार को कुचला, बागेश्वर निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments