हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : 25 से 31 तक बंद रहेगा हल्दूचौड़ का बाजार, व्यापारियों ने लिया निर्णय
मोटाहल्दू। हल्दूचौड़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर 1 सप्ताह के लिए दुकानें व प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की है। यह जानकारी व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष गोपाल भट्ट ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर हल्दूचौड़ क्षेत्र के व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि करोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हल्दूचौड़ व्यापार मंडल के आहवाहन पर 25 जुलाई से समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरे एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए व स्वयं की सुरक्षा के लिए समस्त व्यापारिक गतिविधियां बंद रखनी पड़ेगी, जिसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। सभी व्यपारियो से अपील की गई अपने अपने प्रतिष्ठान एक सप्ताह बन्द रखें, अनावश्यक बाहर न निकलें व इस बन्दी में सहयोग करें।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
उन्होंने बताया कि फल एवं ठेला व्यापारी आदि बाहर अपनी दुकान नहीं लगाएंगे। 25 से 31 जुलाई तक पूर्ण रुप से बंद रहेगा, वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंदू खोलिया ने बताया कि व्यपारियों की एक बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया है, आज शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए गुमटी हल्दुचौड़, एलबीएस कालेज रोड, मेन बाजार हल्दूचौड़ में अनाउंसमेंट किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस साप्ताहिक बंदी में समर्थन करने की अपील की है।