NainitalUttarakhand
हल्दूचौड़ न्यूज : एलबीएस कालेज में ऑनलाइन शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ एसाइनमेंट जमा करने का कार्य तेज
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, हल्दूचौड़ नैनीताल के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने ऑनलाइन कक्षाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय के कला, विज्ञान, वाणिज्य और बी.एड.विभागों के प्राध्यापकों द्वारा निरंतर कक्षाएं ली जा रही हैं। जिसमें अधिकतम संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन उत्साहपूर्वक ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज करते हुए सम्बन्धित विषय प्राध्यापकों को एसाइनमेंट कार्य जमा करना प्रारम्भ कर दिया है। छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन समस्याओं के समाधान हेतु महाविद्यालय ऑनलाइन समन्वयक डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, हिमांशु शर्मा एवं पंकज जोशी के साथ ही साथ समस्त विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों द्वारा निरंतर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।