AccidentBreaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand
पन्तनगर ब्रेकिंग: हल्दी हॉस्पिटल के पास दो कारें भिड़ीं, 3 घायल
पंतनगर ।थाना क्षेत्र के हल्दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पंतनगर निवासी जगदीश शर्मा अपने परिवार सहित पंतनगर से रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे दूसरी गाड़ी बलेनो रुद्रपुर से खटीमा जा रही थी। जिनकी आपस में हल्दी स्वास्थ्य केंद्र के सामने आपस में टक्कर हो गई। जिसमें पंतनगर निवासी जगदीश शर्मा उनकी पत्नी और और बेटा को चोट आई है। स्थानीय लोगों के सहारे से उन्हें रुद्रपुर की फुटेला हॉस्पिटल ले जाया गया है।