सीएनई रिपोर्टर, रामनगर
साइकिल से घर लौट रहे एक युवक पर घात लगाकर एक गुलदार ने हमला कर दिया। युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती रात रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि रामनगर के जोगीपुरा निवासी ख्याली राम 41 वर्ष रामनगर में मजदूरी का काम करता है। बीती शाम वह काम निपटा कर रोज की तरह साइकिल से घर को लौट रहा था। इसी बीच पुछड़ी क्षेत्र में स्थित पुलिया के पास झाड़ी में छुपे बैठे एक गुलदार ने उस पर घात लगा हमला बोल दिया। हमले के बावजूद ख्याली राम ने काफी बहादुरी दिखाते हुए गुलदार का सामना किया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी आवाज सुन ली और मदद को दौड़े आये। शोर मचाने पर गुलदार युवक को लहूलुहान हालत में छोड़ वापस जंगल की ओर भाग किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में ख्याली राम को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
इधर रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र रजवार ने बताया कि गुलदार के हमले के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और आम जन को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत खतरे से बाहर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गुलदार ने युवक के पांव पर हमला किया था। इधर गुलदार के हमले से बचे युवक ने बताया कि हमले के बावजूद वह जमीन पर गिरा नहीं, जिस कारण गुलदार उस पर हावी नहीं हो पाया। अगर वह जमीन पर गिर जाता तो गुलदार उसकी गर्दन पर हमला कर देता और उसे जंगल ले कर चला जाता। तब उसका बचना नामुमकिन था। इधर घटना के बाद से इलाके में दहशत है। अकसर इस मार्ग से देर शाम काफी लोग काम-काज से घर लौटते हैं। इस दौरान अकसर बाघ या गुलदार के हमले की आशंका रहती है।