हल्द्वानी। काठगोदाम के पास गुलाबघाटी मार्ग पर स्थित सोनकोट में में जंगल में घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। महिला का नाम अभी पता नहीं चला है बताया जा रहा है कि वह सोनकोट की रहने वाली थीं। आज सुबह जंगल में घास काटने गई तो अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिला को गुलदार काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। बाद में गांव वालों ने महिला का शव जंगल से बरामद किया। शव को घर लाया गया तो परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। महिला का पति का नाम पूरन सिंह बताया जा रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज : गुलाबघाटी के पास सोनकोट में घास काटने गई महिला को गुलदार ने मार डाला
हल्द्वानी। काठगोदाम के पास गुलाबघाटी मार्ग पर स्थित सोनकोट में में जंगल में घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। महिला का…