अल्मोड़ा ब्रेकिंग : यहां पिंजड़े में कैद हुआ गुलदार, रेस्क्यू सेंटर लाया गया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां विकासखंड चौखुटिया अंतर्गत जालली—मासी क्षेत्र में काफी समय से मवेशियों को अपना शिकार बना रहा गुलदार वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में कैद हो गया। उल्लेखनीय है कि यह गुलदार जालली में लगाये गये पिंजड़े में कैद हुआ है, जिसे वन विभाग के कार्मिक सुरक्षित रेस्क्यू कर अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू … Continue reading अल्मोड़ा ब्रेकिंग : यहां पिंजड़े में कैद हुआ गुलदार, रेस्क्यू सेंटर लाया गया