सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्यालीधार के पास एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा मिला है। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि गुलदार किसी वन्य जीव के साथ हुए संघर्ष में मारा गया है। जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सांय एक गुलदार का शव स्यालीधार में पड़ा मिला। इसे देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि जंगली सुअर या किसी अन्य जानवर से हुए संघर्ष में इस गुलदार की मौत हुई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई थी।