BAGESHWER BREAKING: होराली गांव में मृत मिला गुलदार, पोस्टमार्टम के बाद शव जलाया, आपसी संघर्ष में मौत का अंदेशा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
धरमघर वन क्षेत्र के होराली गांव के गधेरे में नर गुलदार का शव मिलने से शनिवार की सुबह सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी और वन विभाग की टीम गुलदार के शव को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची और यहां पशु चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सकों के अनुसार गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में होना प्रतीत होता है।
होराली गांव के गधेरे के समीप स्थानीय लोगों ने सुबह गुलदार देखा। जिससे वहां दहशत फैल गई। काफी शोरगुल के बाद भी वह वहां से नहीं हिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। धरमघर वन क्षेत्राधिकारी एनडी पांडे दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुलदार मरा हुआ था और उसके सिर पर पंजे के निशान थे और हल्का रक्त भी बह रहा है। मृत गुलदार की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष की है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सक डा. हिमांशु पाठक की टीम ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कर लिया है। उसका बिसरा सुरक्षित रखा गया है और शव को जला दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को सौंप दी गई है।
BAGESHWER NEWS: पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्टों के प्रयोगार्थ रेडक्रॉस ने सौंपे बाल्टी, जग व साबुन
SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर में 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 11,150 रुपये जुर्माना
BAGESHWER BREAKING: बुलेरो और कार की टक्कर, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने पहुंचाएं अस्पताल