👉 वन विभाग से पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग ने पकड़ा जोर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील के भेटा गांव में दिनदहाड़े फिर गुलदार आ धमका। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर शीघ्र गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
देवभूमि में लगातार गुलदार के आतंक की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक सप्ताह पूर्व भेटा गांव में गुलदार आ धमका था। शनिवार को फिर दिनदहाड़े गांव में गुलदार दिखने से हड़कंप मच गया। गुलदार को दिनदहाड़े घूमता देख सभी ग्रामीण दहशत में आ गए। गांव में लगातार गुलदार को आए दिन अलग-अलग जगहों पर देखा जा रहा है। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं। महिलाओं का खेतों में जाना, बच्चों का ट्युशन जाना और बुजुर्गों का बाजार जाना दूभर हो गया है। भेटा के ग्राम प्रधान कृपाल दत्त लोहुमी ने बताया कि इससे पूर्व गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। दिनदहाड़े गांव में गुलदार के घूमने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।