किच्छा। पुलिस ने कासगंज से आ रही दो महिलाओं के हवाले से 16 कछुए बरामद किए हैं। सभी कछुए जीवित हैं और पुलिस ने इन कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की शाम की है। जब पुलिस के आरक्षी राजेश गिरी और ताजवीर शाही बाजार में यातायात ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्हें खबर मिली की दो महिलाएं कछुए तस्करी के लिए ला रही हैं। पुलिस ने दोनों महिलाओं को रूद्रपुर रोड़ पर स्थित टैक्सी स्टेंड से पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 16 जिंदा कछुए बरामद हुए। गिरफ्तार की गई एक महिला सिकंदराबाद की गुड्डी है जबकि दूसरी एटा की रहने वाली गुड्डो है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : गुड्डी व गुड्डो निकली कछुओं की तस्कर, 16 जिंदा कछुए बरामद
RELATED ARTICLES