ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल अल्मोड़ा पहुंचे, कुलपति से मिले

✍️ एसएसजे विश्वविद्यालय की हरेला गतिविधियों पर चर्चा की सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल अल्मोड़ा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने सोबन…

ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल अल्मोड़ा पहुंचे, कुलपति से मिले

✍️ एसएसजे विश्वविद्यालय की हरेला गतिविधियों पर चर्चा की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल अल्मोड़ा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट से मुलाकात की और उन्हें पौध भेंट किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रही हरेला गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण के संरक्षण को लेकर देश-दुनिया में अलख जगाने वाले विजयपाल बघेल ने अब तक दस लाख से अधिक पेड़ों को बचा चुके हैं। इस मुलाकात में श्री बघेल को विश्वविद्यालय में हरेला पर्व के तहत चल गतिविधियों के बारे में कुलपति ने जानकारी दी। इस दौरान हरेला पर्व की महत्ता, वन एवं पर्यावरण के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने, अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने, चिपको आंदोलन, खगोलीय घटना, हरेला पीठ के संरचनात्मक स्वरूप को लेकर चर्चा हुई और इस चर्चा में आए सुझावों को शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। श्री बघेल ने कहा कि हम हरेले को खगोलीय घटना से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस देवभूमि ने वृक्षों को बचाने के लिए बहुत बड़ा विचार विश्व को दिया है। इसलिए हरेला की गतिविधियों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

इस मौके पर कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो. वीडीएस नेगी, वन एवं पर्यावरण सलाहाकार समिति के दीपक मेहरा, ग्राम विकास एवं पलायन निवारण आयोग के सुरेश सुयाल, बीएसएफ के सेवानिवृत्त कमांडेंट मनोहर सिंह नेगी, सीआरपीएफ से रिटायर्ड सैनिक दीवान सिंह बिष्ट, डॉ. चंद्र प्रकाश फुलोरिया आदि मौजूद रहे। इसके उपरांत सभी ने इतिहास विभाग के आसपास पौधों का रोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *