ताड़ीखेत न्यूज : Corona infection की रोकथाम को ग्राम सभा तौड़ा ने तैयार किया खाका, बैठक में लिए यह अहम् फैसले, पढ़िये पूरी ख़बर….
— रानीखेत से गोपाल नाथ गोस्वामी कि रिपोर्ट —
ताड़ीखेत। कोरोना संक्रमण के अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए अब तमाम ग्राम सभाएं भी अहम कदम उठा रही हैं। यहां कोरोना निगरानी समिति की तौड़ा में आयोजित बैठक में भी सरकार से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन करवाने के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक में तय हुआ कि वैक्सीनेशन के लिए समस्त ग्राम वासियों को जागरूक किया जायेगा, 45 वर्ष से अधिक के उम्र में जिन लोगों को वेक्सीनेशन नही लग पाई है उनकी सूची तैयार की जायेगी, 3- 18 वर्ष से अधिक के सभी नवयुवकों व नवयुवतियों को वेक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु जागरूक करते हुये सभी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। साथ ही सूची भी तैयार करी जाएगी। यह भी तय हुआ कि होम क्वारंटाइन व सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका समाधान किया जायेगा।
BAGESHWER BREAKING: बुलेरो और कार की टक्कर, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने पहुंचाएं अस्पताल
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत तौड़ा गांव, हाइडिल कॉलोनी, अस्पताल कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, ताड़ीखेत बाजार, नवोदय कॉलोनी, मजखेत, ब्लॉक कॉलोनी में कल से सेनेटाइजेशन करवाया जायेगा।
बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी जगवीर कृषाली, सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भगवती आर्या , आशा कार्यकर्ती कमला जोशी, उपप्रधान दीपक जोशी, वार्ड मेंबर सोनी पांडे मौजूद रहीं।
ग्राम प्रधान तौड़ा मंजीत भगत ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए तय लक्ष्यों के अनुसार कार्य किया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सामूहिक सहभागिता से इस महामारी पर विजय प्राप्त की जायेगी। उन्होंन जनता से अपील करी कि कोरोना काल में कई दु:खद सूचनाएं भी मिल रही हैं, अतएव बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
BAGESHWER NEWS: पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्टों के प्रयोगार्थ रेडक्रॉस ने सौंपे बाल्टी, जग व साबुन
SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर में 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 11,150 रुपये जुर्माना
