नैनीताल। धारी ब्लॉक के ग्रामसभा बबियाड के कैलाश द्वार में कल बुधवार शाम तेज हवाएं चलने के कारण आग की लपटों में भैरवदत्त पुत्र कमलापती पोखरिया का पुराना मकान जलकर राख हो गया साथ ही लोगों के घर में रखी हुई लकड़ियां, खेतों में घास के लुटके जलकर राख हो गए। कौसतुबाननद पोखरिया पुत्र डुंगर देव पोखरिया के वहां जंगल से आग आने से काफी जन धन की हानि हुई है।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा हुआ सभी सामान जलकर खाक हो गया। क्षेत्रीय समाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा ने बताया कि आए दिन पहाड़ों के जंगलों में आजकल बहुत आग लग रही हैं जिसमें वन विभाग के अधिकारियों को जंगलों में जाकर जानकारी मुहैया करानी चाहिए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार ने पट्टी पटवारी हेम जोशी को मौखिक रूप पर सूचना दी है आग बुझाने वालों में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, तुलसीदास पोखरिया, कृष्ण कुमार पोखरिया, हिमांशु पोखरिया, भोला सुयाल आदि मौजूद थे।