HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग: गौलापार के प्रतापपुर से गौशाला से गाय उठा ले गया...

हल्द्वानी ब्रेकिंग: गौलापार के प्रतापपुर से गौशाला से गाय उठा ले गया गुलदार, अधखाई लाश जंगल में मिली

हल्द्वानी। गौलापार के सुदंरपुर रैक्वाल के पंचायत के प्रतापपुर गांव में एक ग्रामीण के पशुशाला में बंधी गाय को गुलदार उठा ले गया। बाद में घर से कुछ ही दूरी पर गाय का अधखाया शव बरामद हुआ। घटना आज सुबह छह बजे की है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद से दहशत है। उन्होंने वन विभाग को घटना की जानकारी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: छह बजे प्रतापपुर निवासी महेश चंद की गौशाला में बंधी गाय को गुलदार उ ठा ले गया।

गुलदार झाडियों के बीच से गाय को खींचता हुआ ले गया। बाद में लगभग पांच सौ मीटर दूर जंगल में गाय की अधखाई लाश ग्रामीणों को मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद महेश चंद्र को गाय का मुआवजा देने का आश्वासन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल ने बताया कि जंगली जानवरों से किसानों की जान को भी खतरा बना हुआ है उन्होंने वन विभाग से मांग ही है कि जंगली जानवरों की आबादी में आने पर जल्दी ही रोक लगाई जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments