अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कें्रद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने सरकार कोरोना से उत्पन्न हालातों को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अपने राज्य लौटे करीब 5 लाख लोगों को प्रवासी बोलकर अपमानित जरूर किया जा रहा है, लेकिन उनको बसाने और रोजगार देने की कोई ठोस योजना सरकार के पास नहीं है।
श्री तिवारी ने यहां जारी अपने बयान में कहा है कि कोरोना के नाम पर सरकार जुबानी जमाखर्च कर जनता को बरगला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक मूलभूत दुखड़ों को दूर नहीं करती, तब तक सामरिक दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड की स्थितियां सुधर नहीं पाएंगी। उन्होंने कहा है कि खाली थाली व ताली बजाने, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, अचानक लाकडाउन व मदिरा की दुकानें खोल देने से कोरोना संक्रमण ने भयानक रूप लिया और विकट समस्याएं पैदा हो गई हैं। अब सरकार को गंभीरता से विचार कर ठोस प्रयास करने चाहिए, अन्यथा उत्तराखंड में संकटों की स्थिति भयावह हो जाएगी।
अल्मोड़ा: कोरोना से उत्पन्न हालातों से सरकार गंभीर नहीं – तिवारी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कें्रद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने सरकार कोरोना से उत्पन्न हालातों को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना…