रामनगर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने रामनगर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री, आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रामनगर क्षेत्र में मानव एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संसाधन बढ़ाने की मांग की है। मुख्यमंत्री, आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल एवं जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने लिखा है कि जैसे-जैसे रामनगर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, स्थानीय प्रशासन पर काम का दबाव ज्यादा बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा ऐसे क्षेत्रों में जहां पर कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। उन क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर कंटोनमेंट जॉन बनाए जा रहे हैं, लेकिन उसी तादाद में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर काम का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। संसाधनों की कमी के कारण, टेस्टिंग किट की अनुपलब्धता, जांच में देरी, जवाबदेही कंट्रोल रूम न होने आदि के कारण अव्यवस्थाएं भी बढ़ रही है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही पुलिस प्रशासन को अनावश्यक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है । उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने प्रदेश सरकार, नैनीताल जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि रामनगर में स्वास्थ्य कर्मियों,डॉक्टर तथा जरूरी संसाधन रामनगर में प्रशासन को उपलब्ध कराएं, तथा जनता की समस्याओं का निदान करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए जहां पर उनकी हर समस्या का समाधान हो सकें।