बागेश्वर: ब्रेक फेल होने से पलटी सरकारी कार, 04 लोग बाल—बाल बचे

✍🏻 कांडा—रावतसेरा मार्ग की घटना, सरकारी कार्यक्रम में जा रहे थे चारों सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद बागेश्वर के कांडा—रावतसेरा मोटरमार्ग में एक सरकारी कार के…

ब्रेक फेल होने से पलटी सरकारी कार, 04 लोग बाल—बाल बचे
















✍🏻 कांडा—रावतसेरा मार्ग की घटना, सरकारी कार्यक्रम में जा रहे थे चारों

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद बागेश्वर के कांडा—रावतसेरा मोटरमार्ग में एक सरकारी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई और प्रभारी बाल विकास अधिकारी, सुपरवाईजर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व चालक बाल—बाल बच गए।

यह कार बाल विकास विभाग की है। जो कांडा रावतसेरा बांसपटान सड़क में सानीउडयार सिलाटी भद्रकाली गेट के समीप ब्रेक फेल होने से एकदम कार पलट गई। इसमें प्रभारी बाल विकास अधिकारी रेनू नगरकोटी, सुपरवाइजर सोनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी खातीगांव भाष्करानंद पाठक सहित वाहन चालक मदन मोहन पांडेय सवार थे, जो ग्राम पंचायत चंतोला में आयोजित ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। सौभाग्य से सभी सुरक्षित हैं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यहां गौरतलब है कि क्षेत्र में इनदिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। अति​वृष्टि से कई सड़कों में सफर खतरा बना है। ऐसे में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में बरसात में सरकारी आयोजन खतरे से खाली नहीं कहे जा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *