Breaking NewsDehradunEducationNainitalUttarakhand
स्कूलों की ओपनिंग : सरकार ने मांगी स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व अभिभावकों की राय
हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन स्तर पर प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सरकार ने स्कूलों को खोले जाने के लिए जिलाधिकारियों को इन तमाम स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो से चर्चा करने के बाद एक सप्ताह के भीतर अपनी आख्या शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। शासन में सचिव आर मीनाक्षी सुदंरम ने जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में साफ किया है कि वे इस संबंध में स्कूलों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, अभिभावकों व शिक्षकों की राय लेकर शासन को एक सप्ताह के भीतर भिजवाएं।
