Almora News: शराब का नशा सवार हुआ, तो कर डाली शांति भंग और हो गए 05 गिरफ्तार, एक दुपहिया चालक भी पकड़ा, गाड़ी सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शांति व्यवस्था को भंग करने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह हैं। जगह—जगह ऐसे लोगों पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शराब पीकर शांति भंग करने पर 05 तथा शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
द्वाराहाट थाना पुलिस ने शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। इनमें आशीष बाल्मिकी पुत्र राजेश कुमार, निवासी मल्ली बाजार द्वाराहाट, अमित कुमार पुत्र प्रेम राम निवासी मल्ली बाजार द्वाराहाट व बाली राम पुत्र देव राम निवासी घघलोड़ी थाना द्वाराहाट शामिल हैं। उधर चौखुटिया थानांतर्गत पुलिस ने शराब के नशे में मोटर साइकिल चला रहे सुभाष चंद्र त्रिपाठी पुत्र मोहन चंद्र त्रिपाठी, निवासी ग्राम ग्वाली, थाना चौखुटिया—अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 3, 181, 184, 185, 202, 207 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसकी मोटरसाईकिल संख्या UK04H- 7960 सीज कर लिया।
इसके अलावा चौखुटिया थाना पुलिस ने शराब के नशे में गनाई बाजार में न्यूसेंस फैला रहे योगेंद्र सिंह खत्री पुत्र भगवत सिंह खत्री निवासी निवासी ग्राम ग्वाली पोस्ट बसभीड़ा, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा तथा मनीष सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी उपरोक्त को पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया।