Big Breaking : फिर चर्चा में आसाराम ! आश्रम में खड़ी कार से मिली लड़की की लाश

सीएनई रिपोर्टर गम्भीर धाराओं में गत 09 सालों से जेल में बंद आसाराम बापू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन…




सीएनई रिपोर्टर

गम्भीर धाराओं में गत 09 सालों से जेल में बंद आसाराम बापू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर एक बार फिर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं। अबकी बार उनके यूपी के गोंडा आश्रम में खड़ी कार से एक युवती का शव मिला है। जिसके बाद से हर तरफ सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आश्रम को सील कर दिया है और गहन जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव में स्थित आसाराम बापू के आश्रम ​परिसर में एक कार बीते कई दिनों से खड़ी थी। बताया जा रहा है कि आज इस कार को जब खोला गया तो उसके भीतर एक लड़की का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जांच में पता चला कि यह शव गोंडा में 05 अप्रैल देर शाम से गायब एक किशोरी का है। यह कार गोंडा-बहराइच मार्ग के नगर कोतवाली के विमौर गांव में आसाराम के आश्रम परिसर में कई दिनों से खड़ी देखी गई थी।

इधर मृतका के परिजनों ने 03 लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। घटनाक्रम के अनुसार जब आश्रम में खड़ी कार से बदबू आने लगी तो चौकीदार ने कार में झांक कर देखा। वहां शव दिखने पर उसी ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद डीएम डॉ.उज्ज्वल कुमार व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने भी मौके पर आकर जांच की। डाग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। उधर आश्रम के सेवादार समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इधर एसपी ने बताया कि गत दिवस गुरुवार को देर रात गोंडा-बहराइच मार्ग पर आसाराम के आश्रम परिसर में खड़ी कार में किशोरी का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने कार के साथ आसाराम बापू के पूरे आश्रम को सील कर दिया है। सूत्र बता रहें कि यह कार आश्रम के ही किसी सेवादार की है, लेकिन इस बारे में आधिकारिक बयान का इंतजार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *