बागेश्वर। यहां के कपकोट थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले तोली गांव की एक 17 वर्षय किशोरी दो अगस्त से लापता है। किशोरी के पिता खमी सिंह गड़िया ने अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट कपकोट पुलिस थाने में दर्ज कराई है। उनके अनुसार उनकी 17 वर्षी बेटी चंपा गड़िया दो अगस्त से अपने घर से लापता है। उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद अगले दिन उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी को लेकर पुलिस थाने को लिखित रूप से अवगत कराया और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन दो दिन बाद भी उसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। अब पुलिस ने उसे तलाशने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
पुलिस का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को चंपा के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह कपकोट थाने में या पुलिस अधीक्षक कार्यालय बागेश्वर में अवगत करा सकता है। पुलिस ने इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का नंबर 05963-220382,थाना कपकोट 05963-253387, और थानाध्यक्ष कपकोट का मोबाइल नंबर 9411113310 सार्वजनिक किया है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के तोली गांव से चार दिन से लापता है लड़की
बागेश्वर। यहां के कपकोट थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले तोली गांव की एक 17 वर्षय किशोरी दो अगस्त से लापता है। किशोरी के पिता…