सोमेश्वर: आनंद वैली स्कूल के बच्चों ने आनलाइन दिखाया हुनर, देशभक्ति का संदेश दिया

सोमेश्वर/अल्मोड़ा, 16 अगस्त। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस को रंगारंग तरीके से मनाया। खास बात ये है कि कोरोना…

सोमेश्वर/अल्मोड़ा, 16 अगस्त। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस को रंगारंग तरीके से मनाया। खास बात ये है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यालय में रंगारंग नहीं हो सके, तो विद्यालय प्रबंधन की पहल पर बच्चों ने आनलाइन ही रंगारंग प्रस्तुति दे डाली। बच्चों द्वारा घर से ही आनलाइन देशभक्ति से जुड़ी प्रेरक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे बच्चों का शानदार हुनर दृष्टिगोचर हुआ।
विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। प्री-प्राइमरी वर्ग व प्राइमरी वर्ग से मानवी गोस्वामी, संध्या टम्टा, अनुष्का जोशी आदि बच्चों ने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू की वेशभूषा सजकर प्रस्तुति दी और देशभक्ति का संदेश दिया। विद्यालय के खुशी भाकुनी, नव्या राणा, सौरव जोशी ने देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। वैष्णवी रौतेला, पल्लवी पांडे, प्रज्ञा गोस्वामी आदि बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कविता प्रस्तुत किए। निखिल बिष्ट व गुंजन मिश्रा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति प्रस्तुत की। कुमकुम भंडारी, मिताली जोशी, पलक पांडे आदि कई बच्चों ने सुंदर देशभक्ति पर आधारित कविता, गीत, नित्य प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने आनलाइन विचार प्रस्तुत किए। बच्चों को राष्ट्रभक्ति से सदैव प्रेरित रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण ऑनलाइन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *