Almora News : जान पर भारी पड़ सकती है यह लापरवाही ! चौघानपाटा में दिन भर खुला रहा हैवी पावर ट्रांसफार्मर तक पहुंचने वाला गेट
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां अल्मोड़ा नगर के सबसे व्यस्त इलाके चौघानपाटा में बिजली विभाग के कार्मिकों की घोर लापरवाही देखने में आई है। बता दें कि यहां एक हैवी पावर ट्रांसफार्मर लगा है, जिससे आस—पास के तमाम इलाकों में बिजली की सप्लाई होती है। भरी बसावत वाले इलाके में होने के कारण इस ट्रांसफार्मर में बहुत ज्यादा पावर लोड है। जिसके चलते आए दिन ओवर लोडिंग की वजह से यहां तार जल जाया करते हैं। आपको बता दें कि यहां हाई पावर सप्लाई के चलते पूर्व में भी दुर्घटना हो चुकी है। इसके नजदीक से गुजर रहे एक बार बंदर की वहीं चिपकने से मौत हो गई थी। इस ट्रांसफार्मर के नजदीक कोई नही पहुंच सके इसके लिए बकायदा गेट लगाया गया है, लेकिन आज शुक्रवार के रोज दिन भर यह गेट खुला रहा। आलम यह था कि यदि कोई गलती से भी कोई इस ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंच इसे छू भर ले तो उसका बचना मुश्किल है।