सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
इनामी व लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ हेतु एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश के अनुपालन में ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत पुलिस टीम ने वांछित अपराधी व 2500 रूपये के इनामी शहजाद कुरेशी की गिरफ्तारी की है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में इनामी अपराधियों एवं काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पुलिस टीम गठित की गई तथा क्षेत्र में मुखबीर मामूर किए। टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर इनामी अपराधी व गैंगस्टर के अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्त शहजाद कुरेशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर वार्ड नंबर 30 थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात रहे कि थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी द्वारा गौकशी के अपराधों मे लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों से अभियुक्त/गैंग लीडर उस्मान कुरैशी आदि व गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा गैंगस्टर एक्ट बनाम उस्मान कुरैशी (गैंग लीडर) आदि पंजीकृत किया गया था। गैंग लीडर उस्मान कुरैशी द्वारा खुद को न्यायालय नैनीताल में आत्मसमर्पण किया गया है एवं गैंग के अन्य सदस्य इमरान कुरेशी उर्फ राजू पुत्र सलीम कुरेशी निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इंदिरानगर को 8 अगस्त, 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा दूसरे सदस्य शहजाद कुरेशी, जो काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था, उक्त संबंध में उच्चाधिकारियों से वांछित अपराधी को इनामी घोषित करवाने के संबंध में पत्राचार कर अभियुक्त शहजाद कुरेशी को 2500 रुपये का पुरुस्कार अपराधी घोषित करवाया गया था।
आखिरकार गत दिवस को लंबे समय से फरार चले रहे गैंग का सदस्य एवं ईनामी अपराधी शहजाद कुरेशी दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र—24 वर्ष को मीट मार्केट बनफूल पुरा से रात के समय गिरफ्तार किया गया। शहजाद कुरेशी पूर्व में भी गौकशी के अपराधों में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अलावा उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल परवेज अली व मुन्ना सिंह शामिल रहे।