CrimeUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज़ : चलती कार में बाजपुर की युवती से कैलाखेड़ा में गैंगरेप की कोशिश

रुद्रपुर। जिले के कैलाखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में कुछ लोगों ने एक युवती को रास्ते से जबरन उठाया और कार में बैठा लिया। लोगों ने युवती से चलती कार में गैंगरेप की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर सीधा पुलिस थाने पहुंची।
जानकारी के अनुसार युवती शिवपुरी आई थी। इस दौरान स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों ने उसे अकेला देखा और गाड़ी रोक दी। इसके बाद युवती को जबरन कार में खींचा गया और उसे कार में बैठाकर दुष्कर्म की भी कोशिश की गई। जब युवती की पुकार मचाने लगी तो मौके पर मौजूद लोग वहां पहुंच गए। जैसे-तैसे करके युवती वहां से भागी और पुलिस के पास पहुंची। जिसके बाद युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि युवती बाजपुर की रहने वाली है।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?