हल्द्वानी न्यूज : सादगी से मनाई जाएगी गांधी जयंती

नैनीताल। कोविड-19 के संमक्रमण के बचाव के दृष्टिगत शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जंयती समारोह सम्मानपूर्वक…

नैनीताल। कोविड-19 के संमक्रमण के बचाव के दृष्टिगत शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जंयती समारोह सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सभी कार्यालयों, विद्यालयों व संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा प्रातः 8 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण किया जायेगा।

बंसल ने कहा कि गांधी के चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण के उपरान्त गांधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा की समाप्ति, महिलाओं को आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में आगे बढाने व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अन्तयोदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाये।

उन्होंने कहा कि गांधी के नेतृत्व में चलाये गये स्वाधीनता आन्दोलन, उत्तराखण्ड में उसका व्यापक प्रभाव, गांधी द्वारा दिये गये रचनात्मक कार्याक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, नमक सत्याग्रह, व्यक्तिगत सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला जाये व सादा जीवन उच्च विचार, पंथ निरपेक्षता मितव्ययता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आर्दश जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा ली व दी जाये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *