BageshwarUttarakhand

बागेश्वर में सादगी के साथ मनाई गई गांधी जयन्ती

बागेश्वर। जनपद में 151वीं गांधी जयन्ती सादगी के साथ मनार्इ गर्इ। गांधी जयन्ती के अवसर पर नगर में प्रभातफेरी निकाली गर्इं। गांधी जयन्ती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को श्रृद्धा के साथ नमन किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम उनके बताये हुए राह पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए तथा हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शो एवं बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी द्वारा देश की प्रगति व समाज में समरसता के लिए किये गये त्याग का ही परिणाम है कि आज हम सभी एक आजाद व समृद्ध भारत में आजादी का जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गांधी जी की सिद्धांत सत्य अंहिसा, अन्तोदय आदि न केवल प्रासांगिक है बल्कि भारतीय समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में भी स्थापित है, जो हमें उच्च विचारों एवं परस्पर सहयोग की भावना से जीवन यापन करते हुए एक स्वस्थ व मजबूत समाज बनाने के लिए प्रेरित करते है।

उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हम सबको गांधी जी के सिद्धांतों को आत्मसार करते हुए एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए साथ ही हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का इमानदारी पूर्वक व दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ निर्वहन करना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसे वंचित एवं दुर्बल व्यक्ति जो समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये है व न केवल समाज की मुख्य धारा से जुड़े बल्कि समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगो को स्वच्छ मन में अच्छी सोच रखते हुए व कर्म को पूजा की तरह मानते हुए गरीब, पिछड़े वर्ग व असहाय लोगो के लिये कार्य करना चाहिए तथा सत्य और अंहिसा के रास्तें को अपनाते हुए अपने परिवार, जनपद, राज्य, देश को आगे बढाने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर विकास भवन में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के.एन. तिवारी तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनपद के सभी कार्यालयों में भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया।

हल्द्वानी : नवीन मंडी में तीन बच्चों के पिता पीआरडी जवान ने रौंद दी मंडी कर्मचारी की बेटी की आबरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती