सस्ता गल्ला विक्रेता ने किया गरीबों के लिए प्रदत्त अन्न का वितरण, मिली सराहना

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी यहां सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा चोपड़ा में अन्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद तमाम गणमान्य नागरिकों ने उनकी…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

यहां सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा चोपड़ा में अन्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद तमाम गणमान्य नागरिकों ने उनकी इस पहल का स्वागत किया।

कार्यक्रम के तहत केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से गरीबों के कल्याण के लिए नि:शुल्क अन्न आज सस्ता गल्ला विक्रेता चोपड़ा विनोद चुपडाल द्वारा नागरिकों को वितरित किया गया। यह अन्य वितरण कार्यक्रम चोपड़ा स्थित सस्ता गल्ला विक्रेता के प्रतिष्ठान के समक्ष हुआ। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन चुपडाल, ग्राम प्रधान इंदू जीना, शंभूदत्त तिवाड़ी, गिरीश चंद्र चुपडाल, चंद्रमणि चुपडाल, पूरन लाल साह, भुवन चंद्र, शांति देवी, मंजू चुपडाल, उप प्रधान विजय कुमार, प्रदीप चंद्र, त्रिलोक सिंह, ग्राम प्रधान चोपड़ा अजय कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सिंह जीना मौजूद रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *