✍️ नुमाईशखेत में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन, पुरजोर तरीके से उठाई मांगें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ एक बार फिर से मुखर हो गया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। उन्हें लाभांश का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। उन्होंने हर महीने नेट चार्ज समय पर देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आगे की रणनीति अपनाने की बात की है।
गल्ला बिक्रेता गुरुवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 तक के पीएमजीकेवाइके बिजली का के बिजली का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। नबंबर 2023 से जुलाई 2024 के लाभांश का भुगतान देने में सकरार आनाकानी कर रही है। कोरोनाकाल का भाड़ा व लाभांश के बिल प्रीपेड में भेजे गए है। उनका भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। उन्होंने बिलों की जांच कर जल्द भुगतान करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर महीने नेट चार्ज देने, आंगनबाड़ी के बिलों का भुगतान करने, ठेकेदारों द्वारा रोका गया भ्रतान दिलाने की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि गोदाम से दुकानों में डिलीवरी में ठेकेदार द्वारा घोड़ा खच्चर व पैदाल भुगतान देने में असमर्थता जताई है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने जल्द समस्या के समाधन की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गणेश रावत, सचिव अशोक बिष्ट, कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्य, पुष्कर बिष्ट, आदि मौजूद रहे।