सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच योजना के तहत जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सीएचसी सुयालबाड़ी में भी ब्लड, यूरिन समेत डायग्नोस्टिक जांच नि:शुल्क उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि सरकार का लक्ष्य है कि मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच अस्पताल में ही उपलब्ध हों। इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की बायोप्सी, कैंसर मार्कर, हार्मोन प्रोफाइल, विटामिन का स्तर नापने जैसी तमाम महंगी जांचें भी नि:शुल्क मुहैया करायी जा रही हैं।
इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में भी नि:शुल्क जांच हो रही है। डॉ. सत्यवीर ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की पहल पर यह योजना जनहित में शुरू की गई है। सभी को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। बता दें कि इस योजना के तहत जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रक्त, मल—मूत्र एवं अन्य जांच की सुविधा 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध है। चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड चंदन सिंह ने आज तमाम जांच की।