HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज: जहरीली शराब पीने से चार की मौत, थाना प्रभारी और...

ब्रेकिंग न्यूज: जहरीली शराब पीने से चार की मौत, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निलंबित, शराब ठेकेदार फरार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जीतगढ़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी,चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है। साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए। जिसमें आज चार लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 16 लोगों को अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी। घटना के बाद शराब माफिया कुलदीप फरार है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: ट्रायल पर चल रही ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि चार लोगों की मौत हो गई है और 16 लोगों की हालत खराब है। हमारी प्राथमिकता इन 16 लोगों की जिंदगी को बचाने की है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है।
बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दोषी डिस्टीलरी के ख़िलाफ भी कठोरतम कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments